GKGK POLITICAL SCIENCE

PRESIDENTS OF INDIA

भारत के राष्ट्रपति

1. राजेन्द्र प्रसाद => 1952-62 , प्रथम निर्वाचित , तीन बार राष्ट्रपति पद की शपथ , सर्वाधिक अवधि तक राष्ट्रपति “भारत रत्न” मिला ।

2. सर्वपल्ली राधाकृष्णन => 1962-67, उससे पहले दो बार उपराष्ट्रपति(1952-62) , 5 सितम्बर शिक्षक दिवस,(विश्व शिक्षक दिवस 5 अक्टूबर) , उपराष्ट्रपति पद पर रहते “भारत रत्न” मिला ।

3. जाकिर हुसैन => 1967-69 , प्रथम मुस्लिम राष्ट्रपति .(इनकी राष्ट्रपति पद पे रहते मृत्यु 2 वर्ष) .इनको भी उपराष्ट्रपति पद पर रहते “भारत रत्न” मिला ।

4. वी॰वी॰गिरी => 1969-74 , दूसरे चक्र की मतगणना मे जीते , “भारत रत्न” मिला ।

5. फखरूद्दीन => 1974-77 , सबसे ज्यादा अध्यादेश जारी करने वाले,.(पिछले जाकिर हुसैन 2 वर्ष तो 1 और जोड़ दो 2+1=3 वर्ष) ।

6. नीलम संजीव रेड्डी => 1977-82 .ये निर्विरोध निर्वाचित होने वाले राष्ट्रपति ,.*ज्ञात्वय=> 25 जुलाई को शपथ ( क्रम 6 से 13 तक के सभी राष्ट्रपतियोँ ने 25 जूलाई को शपथ ली हैँ ।

7. ज्ञानी जैलसिँह => प्रथम सिख राष्ट्रपति । 25 July 1982 TO 25 July 1987

8. रामाकृष्ण वेकटरमन => 25 July 1987 TO 25 July 1992

9. शंकरदयाल शर्मा => 25 July 1992 TO 25 July 1997

10. के॰आर॰नारायण => प्रथम दलित राष्ट्रपति। 25 July 1997 TO 25 July 2002

11. अब्दूल कलाम => “भारत रत्न मिला, मिसाइल मैन । 25 July 2002 TO 25 July 2007

12. प्रतीभा पाटील => प्रथम महिला राष्ट्रपति , जन्म स्थान जलगाँव महाराष्ट्र , ससुराल छोटी लोसल सीकर है ,ये राजस्थान की प्रथम महिला राज्यपाल थी , पति देवीसिँह शेखावत । 25 July 2007 TO 25 July 2012

13. प्रणव मुखर्जी => विपक्षी उम्मीदवार श्री पी॰ए॰संगमा को हराया । छिहत्तर वर्षीय श्री मुखर्जी एक ऐसे व्यक्ति हैं जिन्हें शासन का बेजोड़ अनुभव है और उन्हें समय-समय पर, विदेश, रक्षा, वाणिज्य और वित्त मंत्री के रूप में सेवा करने का असाधारण सम्मान प्राप्त है। उन्हें 1969 से पांच बार संसद के उच्च सदन (राज्य सभा) के लिए और 2004 से दो बार संसद के निम्न सदन (लोक सभा) के लिए चुना गया। वे 23 वर्षों तक, पार्टी की सर्वोच्च नीति-निर्धारक संस्था कांग्रेस कार्य समिति के सदस्य रहे।

राष्ट्रपति को शपथ => सर्वोच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश।
राष्ट्रपति अपना त्यागपत्र => उपराष्ट्रपति को।
तीनो सेनाओँ का सर्वोच्च अधिकारी (जल थल वायु) का =>राष्ट्रपति ।

Previous post

Facts About Constitution of India

Next post

FACTS ABOUT PARLIAMENT OF INDIA

Maha Gupta

Maha Gupta

Founder of www.examscomp.com and guiding aspirants on SSC exam affairs since 2010 when objective pattern of exams was introduced first in SSC. Also the author of the following books:

1. Maha English Grammar (for Competitive Exams)
2. Maha English Practice Sets (for Competitive Exams)