HOW POST & STATE/ZONE IS ALLOCATED IN SSC (SSC में post और state/zone के आबंटन करने का मापदण्ड)
Criterion of allotting a post & state/zone allocation in SSC exams
On what basis a post and the state is allocated to the selected candidates through the exams conducted by the Staff Selection Commission.
1. Once a candidate selected through an exam conducted by the Staff Selection Commission (SSC) has been allotted his first available post preference, he will not be considered for the other options he chose. In other words one is considered for his 1st preference first, then the next preference and so on.
2. States/Place of Posting these days are not allocated by the Staff Selection Commission (SSC), rather they are allocated by the user departments themselves according to the policy prevailing there. For example CBDT, CBIC/CBEC, CAG ask preferences for all the zones. Some of the departments do not ask for the state preferences and allot states according to their policies.
SSC द्वारा आयोजित परीक्षाओं में post और state/zone के आबंटन करने का मापदण्ड
SSC द्वारा आयोजित की जाने वाली परीक्षाओं में किसी post और state/zone का आबंटन किस प्रकार से किया जाता है?
1. Staff Selection Commission (SSC) द्वारा आयोजित की गयी परीक्षाओं में किसी परीक्षार्थी का चुनाव उसके द्वारा दी गयी उपलब्ध प्रथम post preference के आधार पर किया जाता है, और किसी पद पर उसके चुनाव के पश्चात उसके नाम पर उसके द्वारा भरे गये शेष विकल्पों में से किसी के लिए भी विचार नहीं किया जाता है. दूसरे शब्दों में सर्वप्रथम किसी परीक्षार्थी के द्वारा भरी गयी 1st preference को देखा जाता है; यदि उसका नाम उसके द्वारा भरी गयी 1st preference की cut-off में नहीं है तो फिर उसके द्वारा भरी गयी अगली preference को देखा जाता है; और ये सिलसिला तब तक चलता रहता है जब तक उसका नाम किसी पद की cut-off में नहीं आ जाता.
2. जहां तक States/zones की बात है आजकल इनका आबंटन Staff Selection Commission (SSC) के द्वारा नहीं किया जाता, इनका आबंटन बल्कि user departments (वो विभाग जिसके लिए किसी परीक्षार्थी का चुनाव हुआ है) द्वारा इस बारे में उनकी निति (policy) के आधार पर किया जाता है.