SOLUTION FILL IN THE BLANKS PRACTICE SET 6 SOLVED IN HINDI
FILL IN THE BLANKS Practice Set 6 SOLVED IN HINDI & ENGLISH (with options)
View solution with explanation in Hindi
1. ——– you wake me up so early on a Sunday?
Answer: B
Explanation: Option ‘B’. SO EARLY = इतना जल्दी. इस अर्थ से ये स्पष्ट है कि दिया गया वाक्य कोई request नहीं है; अतः options ‘A’ और ‘ D’ यहाँ दोनों ही अशुद्ध हैं. ये वाक्य कोई order भी नहीं है; अतः option ‘C’ भी अशुद्ध है. Dare = कुछ करने का साहस/दुस्साहस दिखाना अथवा अशिष्ट होना (to be brave enough or rude enough to do something); अतः यहाँ option ‘B’ (dare) ही शुद्ध है. दिए गये वाक्य को इस तरह से भी लिखा जा सकता है: ‘Can you be brave enough to wake me up so early on a Sunday?’
दिए गये वाक्य का हिंदी अनुवाद: क्या तुम मुझे किसी Sunday वाले दिन इतना जल्दी जगाने का दुस्साहस कर सकते हो?
2. He was sorry ——– late last night.
Answer: A
Explanation: Option ‘A’. संरचना ‘Be sorry about/for + gerund (ing form)’ का use किसी को अपना खेद जताने अथवा उससे माफ़ी मांगने के लिए किया जाता है. दिए गये वाक्य के सन्दर्भ से स्पष्ट है कि कोई व्यक्ति माफ़ी माँगना चाहता है.
संरचना ‘Be sorry + full infinitive (TO + V1)’ का use मुख्यता किसी के प्रति अपनी सहानुभूति जताने के लिए किया जाता है; अतः यहाँ option ‘B’ (to come) अशुद्ध है. इस संरचना के use एक उदाहरण देखिये: We were both sorry to hear you’ve been ill again. (= ये सुनकर कि तुम फिर से बीमार पड़ गये हम दोनों को बड़ा दुःख हुआ.
3. He ——– his living by hard work.
Answer: A
Explanation: Option ‘A’. यहाँ LIVING = गुजारा करने के लिए वस्तुएं खरीदने हेतु पैसा. इस अर्थ से स्पष्ट है कि यहाँ सही शब्द EARNS ही होगा.
दिए गये वाक्य का हिंदी में अनुवाद: वह अपना गुजारा करने के लिए कड़ा परिश्रम करके पैसा कमाता है.
4. Bread is usually made ——– wheat.
Answer: B
Explanation: Option ‘B’. किसी वस्तु से यदि कोई और वस्तु बनाई जाए और उसकी form में कोई बदलाव ना हो (physical change) तो preposition OF का use किया जाता है; और यदि उस वस्तु की form पूरी तरह बदल जाए (chemical change) तो preposition FROM का use किया जाता है. दिए गये वाक्य में क्योंकि wheat से bread बनाते हुए wheat की form पूरी तरह बदल जाती है तो यहाँ preposition FROM (option ‘B’) use किया जाएगा, आईये इस बात को निम्नलिखित दो उदाहरणों से समझते हैं:
a) Curd is made from milk.
[इस वाक्य में milk से जब curd बनाई जाती है तो milk की form पूरी तरह से बदल जाती; अर्थात curd से वापिस milk को नहीं बनाया जा सकता है.]
b) This table is made of wood.
[इस वाक्य में wood से जब कोई table बनाई जाती है; तो wood की form नहीं बदलती; अर्थात table को तोड़ कर फिर से use wood बनाई जा सकती है.]
5. Did the child ——– from the chair?
Answer: D
Explanation: Option ‘D’. दिए गये वाक्य में DID एक helping verb है; इसके साथ main verb की हमेशा 1st form use होती है. अतः FALL (option ‘D’) ही सिर्फ शुद्ध है.
6. Do you ——– to see my collection?
Answer: C
Explanation: Option ‘C’. WANT = किसी बात के लिए इच्छा होना (to desire). Verb LIKE का use आम अर्थ (general sense) जैसे की इस वाक्य में: ‘I like to see movies’. Verb WANT का use general sense में नहीं किया जाता; बल्कि इसका use किसी इच्छा विशेष particular desire) के लिए किया जाता है. क्योंकि दिए गये वाक्य में my collection को देखने की इच्छा कोई विशेष ही हो सकती है; इसलिए यहाँ verb WANT (option ‘C’) ही शुद्ध है.
7. After initial setback, all ——– programmes were successful due to the initiative of the new dynamic team.
Answer: D
Explanation: Option ‘D’. Subsequent = किसी बात के बाद कुछ घटित होने वाला (happening or coming after something else). Consequent = किसी कारण से कुछ घटित होना
8. He seemed most amenable ——– my idea.
Answer: B
Explanation: Option ‘B’. शब्द AMENABLE के साथ हमेशा preposition TO use किया जाता है; WITH, FOR अथवा कोई अन्य नहीं.
9. It would be a good idea if you ——– his permission first.
Answer: B
Explanation: Option ‘B’. किसी वाक्य के main clause में यदि WOULD का use हो तो IF-CLAUSE में Past Simple Tense का use किया जाता है; अतः इस वाक्य में verb GOT (option ‘B’) को use किया जाएगा.
10. Pythons have horny claw-like spurs, which are present ——– either side of the anus.
Answer: A
Explanation: Option ‘A’. दिए गये वाक्य में ANUS की SIDES की बात हो रही है; खुद ANUS की नहीं. किसी भी चीज की SIDE हमेशा कोई सतह (surface) ही होती है. किसी भी सतह पर कुछ होने के लिए preposition ON का use किया जाता है; अतः option ‘A’ ही शुद्ध है.
NOTE: ANUS की SIDES की अपेक्षा यदि खुद ANUS की बात हो रही होती तो preposition IN का use होता.
View solution with explanation in English
For more English Practice Sets on various topics read the following book authored by me.
Link for buying the above book
CLICK HERE TO BUYFor chapters/topics on English Grammar read the following book authored by me.
Link for buying the above book
CLICK HERE TO BUY
No Comment