SOLUTION SENTENCE IMPROVEMENT PRACTICE SET 6 SOLVED IN HINDI
SENTENCE IMPROVEMENT Practice Set 6 SOLVED IN HINDI & ENGLISH (with options)
View solution with explanation in Hindi
1. Since your departure, nothing has been transpired here worth your notice.
Answer: B
Explanation: Option ‘B’. सही phrase WORTHY OF NOTE होता है. इसका अर्थ है IMPORTANT (ख़ास). दूसरे sentence की रचना यहाँ active voice में ही शुद्ध बनेगी, अतः option ‘A’ गलत है क्योंकि यह HAS BEEN ने इसे passive voice में बना दिया है. TRANSPIRE= घटित होना
Hindi translation: तुम्हारे चले जाने के बाद से यहाँ कुछ भी ख़ास घटित नहीं हुआ है.
2. I don’t think Harsh will beat Mohit at chess. Mohit is one too much for him.
Answer: D
Explanation: Option ‘D’. ONE TOO MUCH = किसी के लिए बहुत भारी
3. The museum’s collection includes artefacts dated back to prehistoric times.
Answer: A
Explanation: Option ‘A’. वाक्य के सन्दर्भ से यह बिल्कुल सपष्ट है कि हमें यहाँ museum की collection की वर्तमान समय तक की स्थिति को दिखाना है. DATED BACK एक past participle होता है; अर्थात past time के adjective का काम करता है, उसका वर्तमान समय से कोई लेना-देना नहीं होता. जबकि present participle किसी स्थिति का वर्तमान में चल रहे समय तक का प्रभाव बताता है, अतः यहाँ present participle अर्थात DATING BACK का use होगा.
Translation in Hindi: संग्राहलय की संग्रहित वस्तुओं में प्रागैतिहासिक (लिखित इतिहास से पहले युग का) काल की कलाकृतियों (artefacts) का समावेश है.
4. The cookbook is tailor-made for amateur vegan cooks.
Answer: B
Explanation: Option ‘B’
CUSTOMIZED और TAILER-MADE दोनों ही का अर्थ होता है ‘किसी के लिए खासतौर पर बनाया हुआ कुछ‘, लेकिन इन दोनों के प्रयोग में कुछ अंतर होता है. जब हम केवल वस्तुओं की बात करते हैं तो TAILOR-MADE का use सिर्फ पहनने के कपड़ों तक ही सीमित होता है, लेकिन word CUSTOMIZED का use कपड़ों के लिए तो होता ही है बल्कि शेष सभी तरह की वस्तुओं के लिए भी होता है. दिए गये वाक्य में COOKS की बात हो रही है; कपड़ों की नहीं, अतः यहाँ CUSTOMIZED शब्द का प्रयोग ही उचित होगा.
NOTE: जब वस्तुओं के बारे में बात नहीं हो रही हो और केवल situations अथवा ideas की बात हो रही हो तो सिर्फ शब्द TAILOR-MADE का use ही किया जा सकता है; जैसे
a) The role was tailor-made for the young actress.
b) That job is tailor-made [=perfect] for him.
c) Our brokers develop tailor-made strategies for managing risk.
5. Through the ages the people of many cultures have used talismans and charms to ward off evil and invoke special powers.
Answer: D
Explanation: Option ‘D’. TALISMAN एक ऐसी वस्तु होती है जो किन्ही खास दैवीय शक्तियों को जागृत करने के लिए लोगों द्वारा पहनी जाती, इसमें आमतौर पर एक और चीज जुडी होती जिसे गर्दन या फिर हाथों पर पहना जाता है; इसको AMULET कहते हैं. इस बात से पता लगता है की वाक्य पहले से ही शुद्ध है, अर्थात शब्द TALISMANS का use सही है.
6. The chicken in his farm are fatted up nicely.
Answer: C
Explanation: Option ‘C’. FATTEN UP एक idiom होता है जिसका अर्थ है किसी animal या दुबले-पतले व्यक्ति को इतना खिलाना-पिलाना ताकि वह मोटा-तगड़ा हो जाये
Translation in Hindi: उसके मुर्गी बाड़े में मुर्गियों के बच्चे बढ़िया तरीके से तगड़े हो रहे हैं.
7. We must have serious reading for the mind as we need wholesome and nutritious food for the body.
Answer: C
Explanation: Option ‘C’. दिया गये वाक्य में comparison है. Comparisons करते हुए LIKE का use केवल nouns, pronouns अथवा gerunds के साथ ही किया जा सकता है, लेकिन WE NEED एक clause है कोई noun, pronoun अथवा gerund नहीं. ऐसे comparisons में हम AS का use करते है. अतः यहाँ LIKE का use अशुद्ध होगा, अर्थात दोनों options ‘A’ and ‘B’ अशुद्ध हैं.
परन्तु यहाँ word AS से पहले JUST का use आवश्यक है. JUST AS = ठीक उतना ही बराबर जितना कि (to an equal degree as); जैसे
a) Our house is just as nice as theirs.
b) This one is just as good as that one.
c) She performs just as well as he does.
8. He work hard will succeed.
Answer: C
Explanation: Option ‘C’ (who works hard) वाक्य में दिया गया कथन एक सर्वमान्य तथ्य है. किसी भी सर्वमान्य तथ्य के लिए हम Present Simple Tense use करते हैं. अतः WORKS का use ही यहाँ शुद्ध होगा.
9. The president shook hands with all the persons on the dais.
Answer: C
Explanation: Option ‘C’. दिया गया अशुद्ध है क्योंकि noun PERSONS को केवल legal सन्दर्भों (contexts) में use किया जा सकता है; दुसरी तरहों की बातों के लिए noun PEOPLE का use किया जाता है. किसी से हाथ मिलाना कोई legal matter हो ही नहीं सकता; अतः यह अशुद्ध है. इसी कारण से Option ‘B’ भी अशुद्ध हो जाता है.
Option ‘A’ इसलिए गलत है क्योंकि ALL को इस option में एक pronoun के रूप में use किया गया है; ALL का use जब भी एक pronoun के रूप में किया जाता है तो इसको उस sentence में पहले या बाद में परिभाषित किया जाना आवश्यक होता है, अर्थात हमें यह पता होना आवश्यक होता है कि ALL किस noun की जगह आया है; जैसे
a) More than 100 people came to the refugee centre. Almost all had lost family members or property or both. (यहाँ यह स्पष्ट है की pronoun ALL का use 100 people की जगह हुआ है.)
b) All that we had been told turned out to be untrue. (Here ALL = all the people who turned out to be untrue.)
10. What the nation needs is people of character.
Answer: D
Explanation: Option ‘D’. यदि किसी verb का subject एक clause हो तो वह verb singular form में use की जाती है. इस sentence में verb IS का subject clause WHAT THE NATION NEEDS है; जैसे
That those are my friends is true. (THAT THOSE ARE MY FRIENDS एक clause है जो verb इस का subject है.)
View solution with explanation in English
For more English Practice Sets on various topics read the following book authored by me.
Link for buying the above book
CLICK HERE TO BUYFor chapters/topics on English Grammar read the following book authored by me.
Link for buying the above book
CLICK HERE TO BUY
No Comment