GKGK MISCELLANEOUS

विश्व के कुछ आश्चर्यजनक तथ्य (AASHCHARYAJANAK TATHYA)

विश्व के कुछ आश्चर्यजनक तथ्य

1. विश्व मेँ सबसे अधिक बच्चे पैदा करनेवाली महिला का नाम रूस की मारिया इसकोवा 42वर्ष की उम्र मेँ 58 बच्चे (4 बच्चे 3 बार, 3 बच्चे10 बार और 2 बच्चे 8 बार) ।

2. विश्व का सबसे अमीर देश स्विटजरलैंड है।

3. सऊदी अरब मेँ एक भी नदी नही है।

4. विश्व का सबसे दानी आदमी अमेरिका का राकफेलरहै जिसने अपने जीवन मेँ सार्वजनिक हित के लिए 75अरब रुपए दान मेँ दे दिए।

5. सबसे महँगी वस्तु यूरेनियम है।

6. दक्षिण ऑस्ट्रेलिया की मेँ आयार्स नामक पहाडी प्रतिदिन अपना रंग बदलती है।

7. विश्व मेँ रविवार की छुट्टी 1843 से शुरु हुई थी।

8. सारे संसार मेँ कुल मिलाकर 2792 भाषाएँ बोली जाती हैं।

Courtesy of Mr Raj Kumar Vishwakarma

Previous post

FACTS ABOUT NOBEL PEACE PRIZE

Next post

FAMOUS SITES IN INDIA

Maha Gupta

Maha Gupta

Founder of www.examscomp.com and guiding aspirants on SSC exam affairs since 2010 when objective pattern of exams was introduced first in SSC. Also the author of the following books:

1. Maha English Grammar (for Competitive Exams)
2. Maha English Practice Sets (for Competitive Exams)