How many members initially were there in the Constituent Assembly of India?
How many members initially were there in the Constituent Assembly of India?
प्रारम्भ में भारत की संविधान सभा की कुल सदस्य संख्या 389 होनी थी। इनमे 296 तो ब्रिटिश भारत जबकि 93 देशी रियासतों को आवंटित की जानी थी। जब चुनाव हुए तो 208 सीट भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस को, 72 मुस्लिम लीग को जबकि 15 छोटे व् स्वतंत्र समूहों को मिल गयी। ध्यान देने योग्य बात यह है की देसी रियासतों वाली 93 सीट नहीं भर पाईं क्यूंकि उन्होंने खुद को संविधान सभा से अलग रखने का निर्णय लिया था। परन्तु बाद में माउंटबेटन योजना के तहत मुस्लिम लीग के सदस्य जो की पाकिस्तान में शामिल हो चुके क्षेत्रों से सम्बंधित थे अलग हो गए। अतः कुल सीटो की संख्या 299 हो गयी जिनमे से 229 ब्रिटिश भारत से जबकि 70 देसी रियासतों से थे। कुल मिलाकर तथ्य ये है कि प्रथम बार 31/12/1947 को प्रभाव में आई संविधान सभा में 299 सदस्य थे।
COURTESY Mr SHIV KISHOR