GKGK ECONOMICS

GK on ECONOMICS

GK on ECONOMICS

1.केंद्र सरकार को प्राप्त होने वाले किस कर का राजस्व में सर्वाधिक योगदान है
►-निगम कर का ।

2. भारत के प्रथम वित्त आयोग के अध्यक्ष थे-
►-के.सी नियोगी ।

3. उपहार के रूप में विदेश सामान भेजा जा सकता है-
►-5 लाख रुपए तक का ।

4. केंद्र को सर्वाधिक निवल राजस्व की प्राप्ति होती है-
►-सीमा शुल्क से ।

5.भारत के प्रथम वित्तमंत्री थे-
►-आर.के. षणमुखम शेट्टी ।

6. सबसे पहले सेवा कर का आरोपण किया गया-
►-1994-95 ई. में ।

7. सेवा कर की उगाही करता है-
►-आयकर विभाग ।

8. भारत को जीडीपी में प्राथमिक क्षेत्र, द्वितीयक क्षेत्र एवं तृतीयक क्षेत्र का योगदान है-
►-क्रमश: 22 %, 21.8 % तथा 56.2 % (लगभग) ।

9. भारतीय बजट को कहा जाता है-
►-मानसून का जुआ ।

10. निवल राष्ट्रीय उत्पाद मालूम करने के लिए घटाते हैं-
►-सकल राष्ट्रीय उत्पाद में ह्रास को ।

11. नगरपालिका समिति के राजस्व का मुख्य स्त्रोत है-
►-चुंगी कर ।

12. केंद्र और राज्य के बीच राजस्व वितरण का कार्य करता है-
►-वित्त आयोग ।

13. राज्य वित्तीय निगम (S.F.C) की स्थापना हुई-
►-1951 ई. में ।

14. भारत में सबसे अधिक राजस्व की प्राप्ति होती है-
►-उत्पादन शुल्क से ।

15. भारतीय कर(Tax) के प्रकार-
►-कर(Tax) संबंधित क्षेत्र
►-प्रत्यक्ष कर: आय कर, संपत्ति कर, उपहार कर, निगम कर, भू-राजस्व कर, मृत्यु कर ।
►-अप्रत्यक्ष कर: बिक्री कर, तट कर, सीम शुल्क, उत्पाद कर ।
►-केंद्र सरकार द्वारा कर: आय कर, निगम कर, संपत्ति कर, धन कर, उपहार कर, सीमा शुल्क, कृषि धन कर, उत्तराधिकार कर ।
►-राज्य सरकार द्वारा कर: भू-राजस्व कर, कृषि आय कर, कृषि जोत कर, बिक्री कर, राज्य उत्पादन शुल्क, स्टांप शुल्क, पथ कर, मोटर-वाहन कर, मनोरंजन कर, व्यवसायिक कर ।

16. वित्तीय संस्थाएं एवं स्थापना वर्ष
►- पंजाब नेशनल बैंक – 1894 ई.
►-इम्पीरियल बैंक ऑफ इंडिया -1921 ई.
►-भारतीय रिजर्व बैंक -1 अप्रैल 1935 ई.
►-भारतीय औद्योगिक वित्त निगम(IFCI) – 1948 ई.
►-भारतीय औद्योगिक ऋण व निवेश नि. (ICICI) – 1955 ई.
►-भारतीय स्टेट बैंक (SBI)-1 जुलाई 1955 ई.
►-भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक (SIDBI)-1990 ई.
►-भारतीय निर्यात-आयात बैंक(EXIM BANK)-1 जनवरी, 1982 ई.
►-राष्ट्रीय आवास बैंक-जुलाई, 1988 ई.
►-भारतीय जीवन बीमा निगम(LIC)- सितंब र, 1956 ई.
►-क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक-2 अक्टूबर, 1975 ई.
►-गृह विकास वित्त निगम लि. (HDFC)-1977 ई.

COURTESY Mr Ashok Pipliwal

Previous post

FINANCIAL INSTITUTIONS IN INDIA

Next post

Census 2011

Maha Gupta

Maha Gupta

Founder of www.examscomp.com and guiding aspirants on SSC exam affairs since 2010 when objective pattern of exams was introduced first in SSC. Also the author of the following books:

1. Maha English Grammar (for Competitive Exams)
2. Maha English Practice Sets (for Competitive Exams)