GKGK HISTORY

MUSLIMS INVASIONS

मुस्लिम आक्रमण

1. भारत पर आक्रमण करने वाला प्रथम मुस्लिम शासक कौन था ?
►-मुहम्मद-बिन-कासिम

2. वह कहां से आया था ?
►-अरब

3. उसने भारत के किस क्षेत्र पर हमला किया था ?
►-712 ई. में पश्चिमोत्तर भारत

4. मुहम्मद-बिन-कासिम के आक्रमण के समय सिंध का शासक कौन था ?
►-दाहिर

5. मुहम्मद बिन कासिम ने कौन-से क्षेत्र जीते ?
►-सिन्ध एवं मुल्तान

6. भारत पर पहला तुर्की आक्रमण किसने किया ?
►-986 ईं में गजनी के सुबुक्तगीन ने ।

7. महमूद गजनवी किसका पुत्र था ?
►-सुबुक्तगीन

8. महमूद गजनवी गजनी का शासक किस वर्ष बना ?
►-998 ई.

9. महमूद गजनवी ने भारत पर कितनी बार आक्रमण किया ?
►-17 बार (1001-1027 ई. तक)

10. 1001 ई. में गजनवी के आक्रमण का सामना किस हिंदूशाही वंश के शासक ने किया ?
►-जयपाल

11. गजनवी ने मुल्तान पर हमला कब बोला ?
►-1006 ई.

12. जब गजनवी ने मुल्तान पर आक्रमण किया तब मुल्तान का शासक कौन था ?
►-अब्दुल फतह दाऊद

13. महमूद गजनवी जब 1009 ई. में पेशावर पर हमला किया उस समय वहां का शासक कौन था ?
►-आनंदपाल

14. सोमनाथ पर किसने आक्रमण किया था ?
►-महमूद गजनवी (1025 ई. में)

15. महमूद गजनवी ने अंतिम हमला किसके लिए किया था ?
►-जाटों के विद्रोह को दबाने के लिए ।

16.भारत में तुर्की राज्य का संस्थापक किसे माना जाता है ?
►-मुहम्मद गोरी

17.मुहम्मद गोरी ने सबसे पहले भारत में कहां हमला किया था ?
►-मुल्तान

18. मुल्तान पर आक्रमण के समय किस शासक के हाथों उसे हार का मुंह देखना पड़ा ?
►-गुजरात के शासक मूलराज

19. तराइन के प्रथम युद्ध(1191ई.) में मुहम्मद गोरी को किसने हराया ?
►-पृथ्वीराज चौहान

20. तराइन के दूसरे युद्ध(1192 ई.) में किसकी जीत हुई ?
►-मुहम्मद गोरी

21. पृथ्वीराज चौहान को बंदी बनाकर मुहम्मद गोरी कहां ले गया ?
►-अजमेर

22. चन्दावर के युद्ध(1194 ई.) में मुहम्मद गोरी ने किसे हराया ?
►-कन्नौज के गहड़वाल शासक जयचंद

23. मुहम्मद गोरी ने किसे दिल्ली और उसके आस-पास के इलाकों को सौंपा
►-कुतुबुद्दीन ऐबक

24. किसने नालन्दा तथा विक्रमशिला को नष्ट कर दिया ?
►-बख्तियार खिलजी ( यह मुहम्मद गोरी का सेनापति था)

25. बख्तियार खिलजी कैसे मारा गया ?
►-1206 ई. में खोखरों के साथ युद्ध में खिलजी मारा गया ।

COURTESY Mr SHIV KISHOR

Previous post

SWARAJ AUR NAMAK STYAGRHA (NAMAK MARCH)

Next post

FAMOUS WARS

Maha Gupta

Maha Gupta

Founder of www.examscomp.com and guiding aspirants on SSC exam affairs since 2010 when objective pattern of exams was introduced first in SSC. Also the author of the following books:

1. Maha English Grammar (for Competitive Exams)
2. Maha English Practice Sets (for Competitive Exams)