MUSLIMS INVASIONS
मुस्लिम आक्रमण
1. भारत पर आक्रमण करने वाला प्रथम मुस्लिम शासक कौन था ?
►-मुहम्मद-बिन-कासिम
2. वह कहां से आया था ?
►-अरब
3. उसने भारत के किस क्षेत्र पर हमला किया था ?
►-712 ई. में पश्चिमोत्तर भारत
4. मुहम्मद-बिन-कासिम के आक्रमण के समय सिंध का शासक कौन था ?
►-दाहिर
5. मुहम्मद बिन कासिम ने कौन-से क्षेत्र जीते ?
►-सिन्ध एवं मुल्तान
6. भारत पर पहला तुर्की आक्रमण किसने किया ?
►-986 ईं में गजनी के सुबुक्तगीन ने ।
7. महमूद गजनवी किसका पुत्र था ?
►-सुबुक्तगीन
8. महमूद गजनवी गजनी का शासक किस वर्ष बना ?
►-998 ई.
9. महमूद गजनवी ने भारत पर कितनी बार आक्रमण किया ?
►-17 बार (1001-1027 ई. तक)
10. 1001 ई. में गजनवी के आक्रमण का सामना किस हिंदूशाही वंश के शासक ने किया ?
►-जयपाल
11. गजनवी ने मुल्तान पर हमला कब बोला ?
►-1006 ई.
12. जब गजनवी ने मुल्तान पर आक्रमण किया तब मुल्तान का शासक कौन था ?
►-अब्दुल फतह दाऊद
13. महमूद गजनवी जब 1009 ई. में पेशावर पर हमला किया उस समय वहां का शासक कौन था ?
►-आनंदपाल
14. सोमनाथ पर किसने आक्रमण किया था ?
►-महमूद गजनवी (1025 ई. में)
15. महमूद गजनवी ने अंतिम हमला किसके लिए किया था ?
►-जाटों के विद्रोह को दबाने के लिए ।
16.भारत में तुर्की राज्य का संस्थापक किसे माना जाता है ?
►-मुहम्मद गोरी
17.मुहम्मद गोरी ने सबसे पहले भारत में कहां हमला किया था ?
►-मुल्तान
18. मुल्तान पर आक्रमण के समय किस शासक के हाथों उसे हार का मुंह देखना पड़ा ?
►-गुजरात के शासक मूलराज
19. तराइन के प्रथम युद्ध(1191ई.) में मुहम्मद गोरी को किसने हराया ?
►-पृथ्वीराज चौहान
20. तराइन के दूसरे युद्ध(1192 ई.) में किसकी जीत हुई ?
►-मुहम्मद गोरी
21. पृथ्वीराज चौहान को बंदी बनाकर मुहम्मद गोरी कहां ले गया ?
►-अजमेर
22. चन्दावर के युद्ध(1194 ई.) में मुहम्मद गोरी ने किसे हराया ?
►-कन्नौज के गहड़वाल शासक जयचंद
23. मुहम्मद गोरी ने किसे दिल्ली और उसके आस-पास के इलाकों को सौंपा
►-कुतुबुद्दीन ऐबक
24. किसने नालन्दा तथा विक्रमशिला को नष्ट कर दिया ?
►-बख्तियार खिलजी ( यह मुहम्मद गोरी का सेनापति था)
25. बख्तियार खिलजी कैसे मारा गया ?
►-1206 ई. में खोखरों के साथ युद्ध में खिलजी मारा गया ।
COURTESY Mr SHIV KISHOR