SOME SELECTED QUESTIONS ON GK (PART-III)
SOME SELECTED QUESTIONS ON GK (PART-III)
201. सुभाषचन्द्र बोस ने किस नाम से महिलाओं की एक सैन्य टुकड़ी का भी गठन किया था?
— रानी झाँसी रेजीमेंट
202. भारत सरकार द्वारा ‘महिला अधिकारिता वर्ष’ कब मनाया गया?
— वर्ष 2001 में
203. संसद में महिलाओं की भागीदारी के मामले में विश्व में किस देश का प्रथम स्थान हैं?
— स्वीडन
204. विश्व सुन्दरी (Miss world) खिताब प्राप्त करने वाली भारतीय युवतियाँ हैं
—रीता फॉरिया ( 1966 ), ऐश्वर्या राय ( 1994 ), डायना हेडेन, ( 1997 ), युक्तामुखी ( 1999 ), प्रियंका चौपड़ा ( 2000 )
205. ब्रह्माण्ड सुन्दरी ( Miss Universe) का ताज प्राप्त करने वाली भारतीय युवतियाँ हैं
– सुषिमता सेन ( 1994 ), लारा दत्ता ( 2000 )
206. महिलाओं को घरेलू हिंसा से संरक्षण प्रदान करने वाला बहुचर्चित घरेलू हिंसा अधिनियम, 2005 किस तिथि से प्रभावी हुआ?
— 26 अक्टूबर, 2006 से